Wednesday 20 July 2016

महिला सशक्तिकरण


कहा गया है जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। प्राचीन काल से ही नारी को ‘गृह देवी’ या ‘गृह लक्ष्मी’ कहा जाता है। सदियों  से चली आ रही हमारी परम्परा और प्रथायें विभिन्न प्रकार से विकसित हुई हैं। यह रीति- रिवाज़ हमारे समाज की सामूहिक चेतना का एक अहम हिस्सा हैं। हमारे यहाँ महिलाओं को देवी की तरह माना जाता हैं, पर हम उनके साथ बुरा व्यवहार करने से भी नहीं चूकते। चाहे घर हो या फिर सड़क, महिलायें कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ दुर्व्यवहार करते समय किसी को याद नहीं रहता कि हमारे समाज में उन्हें देवी का दर्जा प्राप्त हैं।    

महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और कानूनी मुद्दों पर संवेदनशीलता और सरोकार व्यक्त किया जाता है। परंतु सशक्तिकरण की इस प्रक्रिया में समाज के पारंपरिक द्रष्टिकोण को बदलना ज़रूरी है, जिसमें महिलाओं की स्थिति को सदा कम माना गया है।
 अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने महिलाओं की सामाजिक समानता, स्वतंत्रता और न्याय के राजनीतिक अधिकारों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिला सशक्तिकरण, शारीरिक  या मानसिक, सभी स्तरों पर महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें सशक्त बनाने की प्रक्रिया है। नारी का योगदान समाज में सबसे ज़यादा होता है। बच्चों के लालन-पालन, शिक्षा से लेकर नौकरी तक नारी हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे है। अतः नारी को कभी कम नहीं आंकना चाहिए और उसका सदा सम्मान करना चाहिए।

हमारी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनायें निकाली गयी हैं जिनमें सबसे अहम् योजना है “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” इस योजना का लक्ष्य बेटियों को पढ़ाई के ज़रिये सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है।इस प्रकार सरकार महिलाओं की कल्याण सेवाओं मे जागृत एवं सुधार ला पाएगी। यह योजना न केवल लड़कियों बल्कि पूरे समाज के लिए एक वरदान है।

सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं और उनके अधिकारों से अवगत कराना होगा जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके। महिला सशक्तिकरण के सपने को सच करने के लिए उनके महत्व और उनकी शिक्षा को प्रचारित करने की ज़रुरत है और साथ ही हमें महिलाओं के प्रति हमारी सोच को भी विकसित करना होगा। देश, समाज और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए महिला सशक्तिकरण बेहद ज़रूरी है। यह देश के विकास  के लक्ष्य को पाने के लिए एक आवश्यक कदम है। बस ज़रुरत है कि हम महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए आवाज़ उठायें और और कानूनी प्रावधानों में भी बदलाव लाये।

Friday 8 July 2016

Today’s Youth is India’s Tomorrow or Future of India

The greatest wealth and strength of any nation is its youth. Youth plays a crucible role towards the development of the country. Youth are the future of nation, their action and inactions both can contribute to the state of the nation. The youth represent the future as they bring new ideas and enthusiasm that can benefit the society at large. Youth are the power house of infinite energy. The youth of today will soon bring about a change that will change the way the world looks at India.

The best ways to strengthen the youth are to provide them right education which can make them responsible, open minded and patriotic. We need to empower our youth so that they can make a better tomorrow. Young participation is important because they can recognize problems quickly and can solve them. Value of time, discipline, thinking before doing action etc are some key points that today’s youth should think on it.

Nation development is not achievable without the active participation of the youth .Youth can understand the problem faced by country and try to solve them. There are many ways that youth can contribute to national development. They can do so by working hard in any field they are involved. However, to ensure the active participation of young people in national development, they need to be supported and encouraged by the government, private sector, society and their parents and must be given an opportunity to effectively participate in decision making processes.

Youth can also change the future of the society. It’s very obvious that the ill impacts of social evils are destructing our society and it is the youth who can help to reform the society again. They must realize the difference between good and bad. Once they are clear with the terms, society can be reconstructed. Youth also needs to understand its responsibility as a human and also as a citizen.

It is not enough making any rules, regulation, law and campaign etc by the government but are needed to be strictly followed by every citizen to be really free from all the illegal activities. Youth needs to perform their duties towards the country by eliminating poverty, crimes, child labor and other social issues. We must motivate the youth about their responsibility.

It is not just a single youth’s responsibility to construct the society but the responsibility of every citizen towards the betterment of the country.