As we all get ready for Ram Katha, Shri Ram Katha Ayojan Samiti gears up for the massive event. This is the first time Param Pujya Shri Vijay Kaushal Ji Maharaj will be conveying the valuable knowledge about Ram Katha. He is a man of knowledge and celebrates Hidutva as a lifestyle. He believes that it is important for us to save the values that encapsulate Hinduism.
He has always taught modern life steps through old school teachings.
This year at Ram Katha in Indore, the focus would be on these eight pledges. The pledges are based on the issues that sum up the country’s issues. The aim is to impart the true meaning of Hinduism. The eight pledges are:
1. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
मैं बेटियों की सुरक्षा, तरक्की एवं खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करूँगा | मैं कन्या भ्रूण हत्या का पूर्णतः विरोध करूँगा एवं बेटियों की शिक्षा के लिए योगदान करूँगा |
2. भ्रष्टाचार मुक्त समाज
मैं ना रिश्वत दूँगा, ना रिश्वत लूँगा और भारत को एक भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग दूँगा|
3. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत
में अपने निवास एवं आस पास के साथ-साथ कार्य स्थल, धर्म स्थल एवं देश को पूर्णतः स्वच्छ रखूँगा और समाज को इसके लिए प्रेरित करूँगा, जिस से एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके|
4. अपराध मुक्त समाज
मैं समाज को अपराध मुक्त बनाने हेतु हरसंभव प्रयास करूँगा| किसी भी अपराधिक गतिविधि का ना हिस्सा बनूंगा और ना ही स्वजनो को बनने दूँगा|
5. संस्कार युक्त परिवार
संस्कार युक्त परिवार में अपने परिवार के हर सदस्य को विश्व में हिंदू जनसंख्या का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करूँगा| मैं माता पिता का आदर करूँगा, जीवनसाथी से सामंजस्या बनाके रखूँगा एवं बच्चों को हिंदू संस्कारों से अवगत कराऊंगा|
6. नर सेवा, नारायण सेवा
नर सेवा नारायण सेवा| मानव सेवा को नारायण सेवा के रूप में लेकर निर्धन एवं कमज़ोर की सहायता करने में सदैव तत्पर रहूँगा एवं अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करूँगा |
7. पर्यावरण बचाओ
वैश्विक समाज एवं भावी पीढ़ी के स्वस्थ और सुखद जीवन के लिए प्रक्रति का संरक्षण करूँगा | जल, पेड़, वायु, वन व भूमि को यथासंभव स्वच्छ व सुरक्षित रखूँगा और स्वज़नों को भी प्रेरित करूँगा |
8. सकारात्मक जीवन शैली
मैं जीवन के हर पहलू को सकारात्मक दृष्टि से देखूँगा एवं किसी भी परिस्तिथि में नकारात्मकता को खुद पर हावी नहीं होने दूँगा|